संजा लोकोत्सव - प्रस्तावित परियोजना

 भारत वर्ष की सांस्कृतिक विरासत में मालवा की संस्कृति का आपना विशिष्टा स्थान है।  मालवा की सांस्कृतिक राजधानी उज्जयिनी कला एवं  सांस्कृति का  परिचय केन्द्र है।  इस साधना भुमि से जुड़े मालवी साहित्यवेक्ताओ, लोक कलाकारों तथा विद्वानो का एक महात्वाकांक्षी प्रायस है- "संजा लोकोत्सव"।  जिसका उद्देशय मालवी लोक कला तथा सहित्य परंपरा के प्राचीन गौरव को वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे प्रासंगिक बनाना, विलुप्तीकरण कि और बढ़ती लोक कलाओ से नईं  पीढी  को जोड़ना तथा मालवा कि संपूर्ण सांस्कृति को साथ मंच पर लाना है।  प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था वर्ष २००७ से निरंतर इस लोकोत्सव का  सफलतापूर्वक आयोजक करती आ रही है।  जिसमे मात्र उज्जैन तथा मध्यप्रदेश के ही विद्वान तथा कलाकारो नहीं जुड़ें है वरन देशभर मे फैले ऐसे मालवी प्रेमीजन भी जुडे है जो किसी न किसी रूप मे अपनी विरासत के प्रति जागरूक है तथा मालवी भाषा, कला एवम संस्कारो के पोषण मे योगदान देना चाहते है। इस लोकोत्सव को "संजा" से जोडा गया क्योकि संजा ही वह पर्व है जिसमे समस्त ललित कलाओ का सौन्दर्य निहित है।  श्राद्ध पक्ष में मनाया जाने वाले इस पर्व के दिनो मे ही विशेषकर संजा लोकोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।  संजा पर्व मालवा के घर घर मे बहुप्रचलित पर्व है।  इसलिए "संजा लोकोत्सव" को माध्यम बनाया गया है मालवी संस्कृति के पोषन एवं  उन्नयन के पावन प्रायस का।  "संजा लोकोत्सव " में प्रतियोगिता के माध्यम से जहां एक और मालवी बहुल क्षेत्रो  मे रहने वाली  ऐसी महिलाएं व बालिकाओ कि कला को प्रोत्साहित किया जाता है जो आज भी संजे तथा मांडने बनने कि परंपरा जीवंत रखे है।  दूसरी और स्कूल और कॉलेज के बच्चो को भी जोडा जाता है जो की इन कला परंपरा को आगे बढ़ाने मे महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।

यह एकमात्र ऐसा आयोजन है जब मालवी से जुड़े कवि साहित्यकार, लोकगायक, लोकनर्तक, चित्रकार तथा कलामर्मज्ञ एक मंच पर एक साथ जुड़कर मालवी संस्कृति  स्वरुप के दर्शन - प्रदर्शन  सांस्कृतिक अनुष्ठान मे भाग लेते है। 
 लोकोत्सव  का आयोजन विभिन्न चरणों मे आयोजित  किया जाता जाता है  जो इस प्रकार है :-
१.  विभिन्न प्रतियोगिताएं
२.  मालवी बहुल क्षेत्रों  सांस्कृतिक आयोजन
३. मालवी  कला रुपों से जुड़े पुराने कलाकारो  सम्मान
४. मालवी   संस्कृति  राष्ट्रीय स्तर कि संगोष्ठी
५. पुरस्कार एवं एवं सम्मान प्रदान करना
६. विविध लोककलाओं की रंगारंग प्रस्तुतियाँ

(डॉ. पल्लवी किशन )

Sanja Lok-Utsav- Proposed Projects

Culture of Malwa has its esteem place in Indian cultural activities. Malwa's introduction to the art and Cultural Centre for cultural capital Ujjaini. The Artist and Literature Speakers are associated with a ambitious effort is known as – “SANJHA LOKUTSAV”. That purpose to perspective cultural malwa arts from hiding and growing and adding public with ancient pride arts that known as MLWA LOK KALA, Pratikalpa cultural institution is continues working for these LOKUTSAV from year 2007 that successfully Organizer. Which is not only joining Ujjain, Madhya Pradesh is the only scholar-artist but also joined from across in the country. This LOKUTSAV was added with “SANJA”, SANJA is festival of many different fine cultural arts. A memorial service for the feast days to be observed in favor only in especially organizes “SANJA LOKUTSAV” per annum. So “SANJA LOKUTSAV” has adopted as a medium of preserving and upgrading of malvi culture holy endeavors. In “SANJA LOKUTSAV”, through competition encouraged womens and childerens, to vibrant and mandane the traditional arts. Schools and Colleges are also participates and give their contribution to spreading the Cultural and Traditional Activities to new Generations.
It is the only event where traditional Poet, artist are associated with the Malvi literature and painter on a stage together, adding a cultural performance of malvi culture format-participate in. Held in various stages of LOKUTSAV which is as follows: 1. various contests. 2. Malvi dominated areas cultural event. 3. Respect the ancient art forms associated with malvi artist. 4. At the national level that the culture Seminar malvi. 5. Awards distributions and provide respects. 6. Miscellaneous tradition of colourful presentations.

(Dr. Pallavi Kishan)