प्रतिकल्पा में आपका स्वागत हैं

एक जुलाई १९९९ को प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था कि स्थापना कि गयी । इसका प्रमुख उद्देश्यसंगीत , नृत्य तथा पारम्परिक कलाओ कि विभिन्न विधाओ का सुव्यवस्थित प्रशिक्षण प्रदान करना तथा इन कलाओ से जुड़े कलाकारो को स्थानीय तथा प्रदेश स्तर पर गरिमापूर्ण मंच पर लाकर उनकी संस्कारवान पीढी तैयार करना है । संस्था प्रशिक्षण देने के साथ ही शास्त्रीय तथा लोककलाओं कि अन्य विधाओ के प्रस्तुतीकरण, शास्त्रीय संगीत, लोकनृत्य ओर संगीत से जुडी विविधवर्णी गतिविधिया तथा मंच प्रदर्शन, लेक्चर डिमास्ट्रेशन, शोध , संगोसिठिया तथा परिचर्चा के साथ संगीत एवं नृत्य विषयक पुस्तको को संगृहीत क्र पुस्तकालय कि स्थापना अदि कार्य सम्मिलित है । संस्था द्वारा विगत १४ वर्षो से लगभग २३०० विधार्थीयो को प्रशिक्षण दिया गया है ।तथा प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा संचलित नृत्य एवं संगीत कि वार्षिक परीक्षाओ के अंतर्गत लगभग ७०० विधार्थी शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत में डिप्लोमा एवं डिग्री प्राप्त कर चुके है । संस्था के अनेकविधार्थी इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविधालय, खेरागढ़ तथा महाराजा मानसिंग तोमर संगीत तथा कला विश्वविधालय, ग्वालियर से भी एम. ए. व् एम. म्यूज़ कि उपाधि प्राप्त क्र चुके है। संस्था के कलाकार भारत के अनेक प्रतिस्ठित समारोहो में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है। आज प्रतिकल्पा म. प्र. कि सुविख्यात सांस्कृतिक संस्थाओ में से एक है।
Welcome to Pratikalpa

Pratikalpa Cultural Institution was
established in July 1999. The major objective of Pratikalpa is streamlined to different
traditional genres of Music and Dance through training and give State and National level stages to the students to give them an outstanding cultural exposure. Pratikalpa is also involved in classical training and performance of local, classical, incidental music; as well as stage performance,
lecture notes, research, ethical work with
music & dance library are its key features.
Since 14 years, approximately 2300 students are provided training by
the Institute and 700 students have achieved diploma and degree from Prayad
Sangeet Samiti, Allahabad.
Many of the Trainess have also achieved M.A. and M.Music Degree from Indira Kala and Sangeet Vishvavidhalaya,
Kheragad and Maharaja Mansingh Tomar Sangeet and Kala Vishvavidhyalaya, Gwalior. Students of the Institute are also giving their best performances in many of the National
level programs organized in whole over the India. As a result, Pratikalpa Sankratik Sansthan has became one of
the most Popular and Well-known Cultural Institutions of Madhya Pradesh.